नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने मासूम के अपहरण की घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा

0
431

TIO भोपाल

कोलार क्षेत्र के बैरागढ़ चीचली से रविवार शाम तीन साल के बच्चे का अपहरण करने के मामले में पुलिस 18 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। बच्चे की तलाश में रात भर पुलिस टीमें कोलार के जंगलों की खाक छानती रही। गांव के आस पास रहने वाले बाहरी संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। शहर भर में नाकाबंदी कर दी गई। क्राइम ब्रांच, कोलार थाना पुलिस सहित विभिन्न थानों की करीब 15 टीमें अपह्त की तलाश में पूरी ताकत झोंक रही हैं। इसके बाद भी मासूम का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। वहीं विधायक रामेश्वर शर्मा सोमवार सुबह चीचली पहुंचे और परिवार से मुलाक़ात की| उन्होंने DIG भोपाल इरशाद वली से पूरी घटना की जानकारी ली| विधायक शर्मा ने बढ़ते अपराधों एवं अपराधियो पर पुलिस को सतर्क रहने को कहा । उन्होंने कहा मासूम अपहरण की घटना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, अपराधियों के हौसले बुलंद है दिन दहाड़े अबोध बालक का अपहरण निश्चित ही दुःखद है पुलिस को सतर्कता बरतने की जरूरत है ।

कोलार थाने के टीआई अनिल बाजपेयी के अनुसार मासूम की तलाश में पुलिस की 15 टीमें जुटी हैं। संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। आज सुबह उनके परिजनों से बातचीत की गई है। बच्चे के परिजनों को फिलहाल कोई फिरौती के लिए कोई कॉल नहीं आया है। उन्होंने किसी पर अपरहण का संदेह भी व्यक्ति नहीं किया है। क्षेत्र में मुख्य मार्गोंं पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। हालांकि अभी कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

उल्लेखनीय है कि बैरागढ़ चीचली निवासी विपिन मीणा किसान हैं। रविवार शाम करीब साढ़े 7 बजे उनका तीन साल का बेटा वरुण घर के बाहर खेल रहा था। तभी उसके दादा नारायण मीणा घर पहुंचे। वे वन विभाग में नाकेदार हैं। वरुण ने उनसे टॉफी दिलाने की जिद की तो वे 10 रुपए देकर घर में चले गए। काफी समय बीतने के बाद भी जब वरुण नहीं लौटा तो आसपास के लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर बच्चे की तलाश शुरू की। नारायण सिंह ने कोलार पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज कर, शहर की नाकाबंदी कर दी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि जिस समय वरुण दुकान की ओर गया, तभी जंगल की ओर से एक क्रेटा कार वहां से गुजरी थी। इससे पहले कार सवार युवकों ने क्षेत्रीय लोगों से केरवा वन चौकी का रास्ता पूछा था। हालांकि टीआई का कहना है कि जांच में फिलहाल किसी कार सवार द्वारा बच्चे को ले जाने की बात सामने नहीं आई है।

गोपाल भार्गव ने सरकार को घेरा
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने मासूम के अपहरण की घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा है| उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि “दिनदहाड़े राजधानी भोपाल के नगर निगम सीमा में अबोध बालक 3 वर्षीय वरुण मीना के अपहरण की घटना अत्यंत ही पीड़ादायक है , कमलनाथ सरकार का प्रशासनिक नियत्रंण केवल तबादलो तक सीमित है सरकार की नाक के नीचे अबोध बच्चो का अपहरण ओर बच्चियों से बालात्कार की घटना घटित हो रही है ।