TIO
मशहूर बीयर ब्रांड किंगफिशर बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड को उस वक्त काफी किरकिरी झेलनी पड़ी, जब अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की एक अधिकारी ने मुंबई स्थित कंपनी का दौरा किया। इस दौरान अमेरिकी अधिकारी को कंपनी में बीयर के रखरखाव और उनके स्टॉक में कई अनियमितता दिखाई दी। जिनमें बीयर की कैन पर पक्षियों का मल और वेयरहाउस की खराब हालत आदि प्रमुख हैं। यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) की जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। हालांकि कंपनी द्वारा अब इन कमियों को सुधारने का दावा किया जा रहा है।
बिजनेस टुडे की एक खबर के अनुसार, बीते साल यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की अधिकारी डेनिस कॉनेली जांच के लिए मुंबई के पनवेल में स्थित यूनाइटेड ब्रेवरीज कंपनी में आयीं थी। दरअसल यूबी लिमिटेड अपने किंगफिशर, फ्लाइंग हाउस, ताज महल और महाराजा जैसे ब्रांड इसी प्लांट से अमेरिका निर्यात करती है। अब इस जांच की जो रिपोर्ट सामने आयी है उसके मुताबिक जांच अधिकारी को प्लांट में बीयर की पैकिंग पर पक्षियों का मल दिखाई दिया। इसके अलावा पक्षी प्लांट में जहां-तहां उड़ते दिखाई दिए। प्लांट में इस मुद्दे के लिए किसी तरह का कोई पेस्ट कंट्रोल नहीं किया गया था।
वहीं जांच के बाद से ही यूबी लिमिटेड लगातार जांच अधिकारी के संपर्क में हैं और उनकी शिकायतों का निपटारा कर रही है। पीटीआई की एक खबर के अनुसार, प्लांट के कैनिंग रुम, जहां बीयर कैन्स में भरी जाती है, वहां कोई दरवाजा भी नहीं था, जिससे बीयर के दूषित होने का खतरा है। अब खबर के अनुसार, कंपनी ने डेनिस कॉनेली द्वारा बतायी गई शिकायत को दूर कर लिया है और कैनिंग रुम में डबल दरवाजा लगवा दिया गया है। स्टोरेज रुम को लेकर भी जांच अधिकारी ने कुछ शिकायतें दर्ज करायी थी, जिन्हें दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
जांच रिपोर्ट के अनुसार, बॉटल प्लांट की दीवारों का पेंट उखड़ रहा था, जिस पर भी आपत्ति जतायी गई थी। फिलहाल कंपनी ने क्लीनिंग मैन्यूअल में बदलाव कर पेंट आदि करा दिया है। इसके अलावा कंपनी में इलेक्ट्रॉनिक बॉटल इंस्पेक्टर मशीन और फिल्ड बॉटल इंस्पेक्टर मशीन भी लगायी गई हैं। जिनसे बॉटल में कम फिलिंग की समस्या नहीं हो सकेगी, जिसकी आमतौर पर शिकायतें आती हैं।