कर्नाटक: विधानसभा अध्यक्ष की दो टूक, विश्वास मत पर आज ही होगी वोटिंग

0
193

बंगलूरू

 

  • दो निर्दलीय विधायकों को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार किया।
  • ऐसे में यह देखना होगा कि आज फ्लोर टेस्ट स्पीकर कराते हैं या नहीं।
  • स्पीकर ने अयोग्यता के मुद्दे पर बागी विधायकों को नोटिस भेजा।
  • मायावती ने अपने इकलौते विधायक से कहा- कुमारस्वामी के पक्ष में वोट दें।

कर्नाटक की राजनीतिक तस्वीर आज साफ होने की उम्मीद है। अपेक्षा है कि विधानसभा में आज विश्वास मत पर वोटिंग होगी। सरकार के बागियों को मनाने के सभी प्रयास विफल हो गए हैं। इसी बीच दो बागी विधायकों को उच्चतम न्यायालय से झटका लगा है। अदालत ने दो निर्दलीय विधायकों की याचिका पर तुरंत सुनवाई करने से मना कर दिया है। इन विधायकों ने अदालत से आज विधानसभा में विश्वास मत कराने का निर्देश देने के लिए याचिका दायर की थी। जिसपर अदालत ने तुरंत सुनवाई करने से मना कर दिया है।

स्पीकर ने बागी विधायकों को नोटिस भेजा
कर्नाटक के स्पीकर केआर रमेश कुमार ने बागी विधायकों को समन भेजकर उनसे 23 जुलाई को सुबह 11 बजे दफ्तर में मिलने को कहा है। गठबंधन नेताओं द्वारा अयोग्य ठहराए जाने (बागी विधायकों की) वाली याचिका पर नोटिस भेजा गया है।  स्पीकर केआर रमेश ने कहा है, ‘मुझे भरोसा है कि विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा आज पूरी हो जाएगी और सदन वोटिंग के लिए सहमत होगा। मैं अकेले इस पर फैसला नहीं कर सकता लेकिन मुझे विश्वास है कि सरकार वोटिंग आज कराने के अपने वादे को निभाएगी।’
विश्वासमत से पहले कांग्रेस का बड़ा बयान

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार का कहना है कि सरकार बचाने के लिए जेडीएस त्याग करने को तैयार है। वह कांग्रेस की तरफ से किसी को मुख्यमंत्री बनाने को राजी है। इसके बारे में उन्होंने हाईकमान को बता दिया है। सदन में वोटिंग से ठीक पहले लिया गया यह फैसला सरकार बचाने में मदद कर पाएगा या नहीं इसका पता तो आज चल जाएगा लेकिन बागी विधायक अपने तेवर नरम नहीं करेंगे इसका उन्होंने साफ संकेत दे दिया है। शिवकुमार ने पत्रकारों से कहा, ‘यदि सरकार बच जाती है तो इसके लिए जेडीएस मुख्यमंत्री पद का त्याग करने को तैयार है। जेडीएस ने कांग्रेस को नए मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए स्वतंत्र हैं। वह सिद्धारमैया, जी परमेश्वर और मुझमें से किसी को मुख्यमंत्री बना सकते हैं।’