नवजोत सिद्धू के सियासी भविष्य का फैसला होगा आज

0
153

चंडीगढ़

नवजोत सिंह सिद्धू के सियासी भविष्य पर आज फैसला होने की उम्मीद है। वहीं राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म है और कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। बता दें कि दिल्ली में आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होगी, जिसमें सिद्धू पर फैसला लिया जाएगा। सिद्धू इस समय पंजाब में हैं और परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। सिद्धू ने सरकारी कोठी खाली कर दी है और सुरक्षा कर्मियों को भी वापस भेज दिया है। वहीं उन्होंने मीडिया से पूरी तरह से दूरी बनाकर रखी हुई है।

नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा मंजूर होने के साथ ही सिद्धू के सियासी भविष्य को लेकर कई सवाल और कयास शुरू हो गए हैं। मुख्यमंत्री से नाराज और पार्टी आलाकमान के सामने कोई सुनवाई भी नहीं होने से आहत नवजोत सिद्धू क्या अब कांग्रेस को भी अलविदा कहेंगे? आम आदमी पार्टी और प्रदेश के छोटे-छोटे दलों की ओर से मिले न्योते को स्वीकार करके क्या सिद्धू राज्य में तीसरा फ्रंट खड़ा करेंगे? क्या सिद्धू की भाजपा से फिर सुलह हो सकती है?

लंबे समय से खामोशी साधे हुए सिद्धू का सियासी करियर क्या अब हाशिए पर चला जाएगा? ऐसे अनेक सवाल पंजाब के राजनीतिक गलियारों में दिन भर चर्चा का विषय बने रहे। वर्ष 2017 में कांग्रेस में आने से पहले सिद्धू को आम आदमी पार्टी ने पेशकश की थी। लेकिन सिद्धू मुख्यमंत्री बनना चाहते थे, जिसे आप ने स्वीकार नहीं किया। इससे पहले भाजपा ने भी उनकी महत्वाकांक्षा को भांपते हुए उन्हें पार्टी में लगभग किनारे ही कर दिया था, जिससे आहत होकर उन्होंने भाजपा से नाता तोड़ा था।

सिद्धू की यही महत्वाकांक्षा कांग्रेस सरकार का हिस्सा बनने के बाद भी कमजोर नहीं पड़ी और वे पंजाब में कैप्टन के बराबरी का दर्जा ही कांग्रेस से चाहते रहे हैं। दूसरी ओर, कैप्टन और सिद्धू की राजनीति पर नजर डाली जाए तो कैप्टन जहां आम लोगों से जुड़े मुद्दों को लेकर राजनीति में सक्रिय रहे हैं। वहीं सिद्धू अपने सियासी करियर के दौरान कभी भी किसी जन आंदोलन को शुरू करने या उसका हिस्सा बने हुए दिखाई नहीं दिए। वे भाजपा और कांग्रेस दोनों में स्टार चेहरे के रूप में चर्चा में रहे हैं।

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 में सिद्धू के स्टार चेहरे का उपयोग किया, लेकिन पार्टी के चुनाव में प्रदर्शन ने सिद्धू की स्थिति भी कमजोर की। अब प्रदेश के छोटे-छोटे दलों, जिनमें आम आदमी पार्टी से अलग हुए विधायक भी शामिल हैं, ने सिद्धू को न्यौता दिया है। माना जा रहा है कि सिद्धू मंत्री पद छोड़ने के बाद फिलहाल कांग्रेस में ही बने रहेंगे। इसका एक मुख्य कारण यह भी है कि वे आज भी राहुल गांधी के चहेते हैं।

वहीं प्रदेश कांग्रेस में यह सुगबुगाहट शुरू हो गई है कि पार्टी आलाकमान सिद्धू को राष्ट्रीय राजनीति में स्टार चेहरे के रूप में स्थापित करेगी। हालांकि सिद्धू पंजाब में ही अपना सियासी आधार बनाना चाहते हैं, लेकिन कैप्टन से साथ उनकी सुलह होने के भी कोई आसार नहीं हैं।