बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के नए पीएम, ट्रंप के नाम पर FUN

0
404

वर्ल्ड डेस्क

मंगलवार को बोरिस जॉनसन को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री चुना गया। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी जेरमी हंट को हराया। अब वह टेरेजा मे की जगह लेंगे। लुक और हेयरस्टाइल के साथ-साथ विचारधारा के कारण बोरिस जॉनसन को ब्रिटेन का डॉनल्ड ट्रंप भी कहा जाता है। इस पूरे मामले पर लोगों ने कई मजेदार ट्वीट किए।