बिजनेस डेस्क
WhatsApp Web वर्जन 2015 में लॉन्च हुआ था और इसके बाद से ही इसे पसंद किया जाने लगा है। काम के दौरान व्हाट्सएप वेब के माध्यम से काम और चैटिंग दोनों आसान हो जाती है। हालांकि, इसके लिए आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन होने बेहद जरूरी है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि जल्द एक ऐसा अपडेट आने वाला है जिसके बाद व्हाट्सएप चलाने के लिए आपको फोन की जरूरत नहीं पड़ेगी।
टेक वेबसाइट WABetainfo के अनुसारे आने वाले समय में यूजर्स को वेब व्हाट्सएप चलाने के लिए मोबाइल की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही इंटरनेट कनेक्शन की। वेबसाइट ने रिपोर्ट्स के हवाले से कहा है कि फेसबुक के मालिकाना हक वाली कंपनी व्हाट्सएप एक यूनिवर्सिल विंडो प्लेटफॉर्म ऐप विकसित कर रही है। यह नई ऐप मल्टी प्लेटफॉर्म सिस्टम पर काम करेगी जो तब भी चलेगी जब आपका फोन बंद हो।
इसके साथ ही यह नई ऐप व्हाट्एप को एक साथ कई डिवाइसेज पर चलाने में भी मदद करेगी। बता दें कि व्हाट्सएप ने भारत में हर महीने 400 मिलियन एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है।