TIO, Bhopal
रेड क्रॉस परिवार को मिली पहली महिला सेक्रेटरी डॉ. प्रार्थना जोशी। जो भोपाल के st.joseph convent School के 1990 बैच की छात्र रही हैं। बहुत ही मिलनसार और सदैव मदद करने को तैयार रहने वाली प्रार्थना को कई लोगो ने बधाई दी है। साथ ही साथ प्रदेश सरकार के विधि ( कानून ) मंत्री एवं जेल मंत्री ने रेड क्रॉस जाकर अभिनन्दन किया। लोगो का ऐसा विश्वास है की प्रार्थना रेड क्रॉस में उत्क्रष्ठ कार्य करेंगी।