बिजनेस डेस्क
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में खुलते ही भारी गिरावट आई। सुबह करीब 11:30 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 437.71 अंक यानी 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 37043.41 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी की बात करें, तो 101.35 अंक यानी 1.20 फीसदी की गिरावट के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10984.05 के स्तर पर पहुंच गया।
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार लाल निशान पर खुला था। सेंसेक्स 212.12 अंकों की गिरावट के साथ 37269 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी की बात करें, तो 63.40 अंकों की गिरावट के बाद निफ्टी 11054.60 के स्तर पर खुला था।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो एक्सिस बैंक, विप्रो, पावर ग्रिड और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले। वहीं जी एंटरटेनमेंट, वेदांता, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और यूपीएल के शेयर गिरावट के साथ खुले।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो सभी सेक्टर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इनमें आईटी, फार्मा, मेटल, इंफ्रा, ऑटो, बैंक, एनर्जी और एफएमसीजी शामिल है।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स में 33.47 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद सेंसेक्स 37514.59 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी में 33.10 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट देखी गई थी, जिसके बाद निफ्टी 11084.90 के स्तर पर था।
69.20 के स्तर पर खुला रुपया
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 41 पैसे की गिरावट के साथ 69.20 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी दिन रुपया 68.79 के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले कारोबारी दिन गिरावट के साथ खुला था बाजार
बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला था। सेंसेक्स 208.10 अंकों की गिरावट के साथ 37189.14 के स्तर पर खुला था। निफ्टी की बात करें, तो 65.60 अंकों की गिरावट के बाद निफ्टी 11019.80 के स्तर पर खुला था।
बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
बुधवार को दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 83.88 अंकों की बढ़त के बाद 37481.12 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 28.40 अंकों की बढ़त के बाद 11113.80 के स्तर पर बंद हुआ था।