पाकिस्तान आज कुलभूषण जाधव को देगा राजनयिक पहुंच

0
219

खास बातें

  • अंतर्राष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) के फैसले के बाद पाकिस्तान को आखिर झुकना ही पड़ा
  • आईसीजे के फैसले के दो हफ्ते बाद राजनयिक पहुंचे देने का भारत को दिया प्रस्ताव
  • प्रस्ताव में पैंतरबाजी दिखाते हुए भारत के सामने रखी यह शर्त
  • भारत ने कहा- पाकिस्तान के प्रस्ताव पर कर रहे विचार

नई दिल्ली

अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) के आदेश के आगे झुकते हुए आखिरकार पाकिस्तान ने अपनी जेल में बंद कुलभूषण जाधव को शुक्रवार को राजनयिक पहुंच देने का प्रस्ताव रखा है। हालांकि आईसीजे के फैसले के दो हफ्ते बाद राजी हुआ पाक अपनी पैंतरेबाजी से बाज नहीं आया। सूत्रों का कहना है कि इस प्रस्ताव में  उसने अपने एक अधिकारी के मौजूद रहने की भी शर्त लगा दी। वहीं, विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हम फिलहाल प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं और इसका आकलन करने के बाद पाकिस्तान को कूटनीतिक माध्यम से जवाब देंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हमें जाधव तक राजनयिक पहुंच का पाकिस्तान से प्रस्ताव मिला है। हम इस पर आईसीजे के दिए फैसले के संदर्भ में विचार कर रहे हैं। पाक द्वारा कुछ शर्त लगाए जाने पर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और कहा कि दोनों देशों के बीच हुई चर्चा के दौरान मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं के बारे में बात करने का यह उचित मंच नहीं है।

सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान ने तीन दिन पहले इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के जरिये यह प्रस्ताव भेजा था। इसमें शुक्रवार को दोपहर करीब 3 बजे भारतीय राजनयिकों को जाधव से मिलने देने की बात कही गई है। पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने भी प्रस्ताव देने की पुष्टि की है।

49 वर्षीय जाधव को जासूसी और आतंकवाद के आरोप में दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई गई है। इसके खिलाफ भारत ने आईसीजे में अपील की थी। कोर्ट ने अपने 42 पेज के आदेश में कहा था कि पाकिस्तान ने राजनयिक पहुंच न देकर विएना संधि का उल्लंघन किया है।