नई दिल्ली
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( President Ramnath Kovind ) ने लोकसभा और राज्यसभा से पास सूचना अधिकार संशोधन बिल ( RTI Amendment Bill ) 2019 को अपनी मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ ही संशोधित आरटीआई बिल तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
राज्यसभा से आरटीआई बिल को 8 दिन पहले मिली थी मंजूरी
बता दें कि राज्यसभा में 25 जुलाई को सूचना का अधिकार संशोधन विधेयक ( RTI Amendment Bill ) 2019 पर मतदान के बाद मंजूरी मिली थी। राज्यसभा में मतदान के दौरान प्रस्ताव के खिलाफ 117 और विपक्ष में 75 वोट पड़े थे।
वोटिंग से पहले कांग्रेस ने सदन में इस बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजे जाने का प्रस्ताव रखा था जो खारिज हो गया था। इस बिल को पास कराने के लिए जरूरी नंबर मतदान से पहले सरकार जुटा लिया था। टीआरएस, वाईएसआर कांग्रेस, बीजेडी और पीडीपी ने इस बिल पर सरकार का समर्थन किया था।
समर्थन हासिल करने का ये तरीका ठीक नहीं
इससे पहले राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमें चेयर की पारदर्शिता पर विश्वास है, लेकिन यह किस तरह से 303 सीटें लाते हैं, उसका नमूना आज सदन में देखने को मिला है, ऐसी ही भाजपा 303 सीटें जीतती है।