रविश ने जीता एशिया का आस्कर

0
299

शशी कुमार केसवानी

मैंने रविश को कई सालों से रिपोर्टिंग करते देखा है…ऐसे विषय और ऐसे पहलुओं को उठाते देखा है जिसके लिए टीवी में कभी कोई जगह नहीं होती। रविश ने अपनी भी अलग जगह बनाई और उन मुद्दों को अपने शो में जगह दी जिनके लिए आमतौर पर कोई जगह नहीं होती टीआरपी के खेल से ऊपर उठ कर काम किया है ।

रोज-रोज मिलने वाली नई-नई गालियों और दिल से बजने वाली तालियों से ऊपर रविश कुमार अपना काम लगनता के साथ करते रहे…लिखते रहे. बोलते रहे, बिना डरे, बिना झिझके बिना बदले .. रविश को  Ramon Magsaysay Award मिलना पत्रकारिता के लिए गौरव व सम्मान की बात है।