छत्तीसगढ़ में सात नक्सली ढेर, मुठभेड़ अब भी जारी

0
230

रायपुर

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शनिवार सुबह डीआरजी के जवानों ने एक मुठभेड़ के दौरान कम से कम सात नक्सलियों को मार गिराया। इस दौरान कई अन्य नक्सली घायल भी हुए हैं। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।

छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बताया कि राजनांदगांव के सीतागोटा जंगलों में जिला रिजर्व गार्ड की टीम की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सात नक्सलियों को टीम द्वारा मार गिराया गया है।

घटनास्थल से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। जिला रिजर्व गार्ड की टीम द्वारा ऑपरेशन अभी भी जारी है।