विद्या भवन ने सुप्रसिद्ध गुजराती साहित्यकार श्री अनिल जोशी की 80वीं सालगिरह का आयोजन किया

0
785

TIO, मुंबई

कल भरतीय विद्या भवन ने सुप्रसिद्ध गुजराती साहित्यकार श्री अनिल जोशी की 80वीं सालगिरह का आयोजन किया । श्री अनिल जोशी की पुस्तक ‘स्टेच्यु ‘के पाँचवें संस्करण का अनावरण श्री जावेद अख्तर और श्री विश्वनाथ सचदेव ने किया ।श्री जावेद अख्तर ने कहा , आज के कुछ चुनींदा रह गये चिराग जिनकी रोशनी में हम आगे बढ़ सकते हैं उनमें से एक यकीनन अनिल जी हैं,वहीं विश्वनाथ सचदेव ने उनके सहित्य की विवेचना की । अभिनेत्री -कवियित्री नेहा शरद ने उनकी कविताओं का पाठ किया ।दो मोनोलॉग भी प्रस्तुत किये गये ।आभार भवन्स प्रमुख दस्तूर जी ने किया वहीं इस बारिश में अनेकों लेखकों ,कलाकारों की उपस्तिथि अनिल जी की लेखनी की लोकप्रियता को ही दर्शा रही थी ।