अमित शाह ने धारा 370 को हटाने का संकल्प पेश किया, हंगामे के बाद संसद की कार्यवाही रुकी

0
155

नई दिल्ली

 कश्मीर के मुद्दे को लेकर संसद में गहमा-गहमी का माहौल के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर में धारा 370 को हटाने का संकल्प पेश किया। इसके बाद संसद में हो-हल्ला शुरू हो गया और संसद की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया है। इसके बाद वह करीब 12 बजे लोकसभा में कश्मीर मुद्दे पर बयान देंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह 9.30 बजे अपने आवास पर कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई थी। करीब 40 मिनट चली इस बैठक के बाद गृहमंत्री अमित शाह सुबह 10.15 बजे पीएम आवास से निकल गए थे। इसके साथ ही कैबिनेट के अन्य सदस्य भी वहां से निकलने लगे थे।

सुबह से ही पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर गृहमंत्री अमित शाह पहुंच चुके थे। इसके पहले उन्होंने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से भी मुलाकात की थी। पीएम आवास पर एनएसए अजीत डोवाल भी मौजूद थे। इस बारे में मीडिया में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल लोकसभा परिसर में कांग्रेस सांसदों की बैठक के लिए पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि संसद में तीन बिल पेश किए जाएंगे।

इससे पहले रविवार को गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर घाटी में आतंकी खतरे, सुरक्षा तैयारियों और आगे की रणनीति पर विचार करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक की थी। संसद भवन स्थित अमित शाह के दफ्तर में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव गौबा के साथ लगभग 2 घंटे तक बैठक चली।

बताते चलें कि हाल ही कश्मीर में सरकार ने 10 हजार अतिरिक्त जवानों को भेजा है। कश्मीर के साथ जम्मू संभाग के राजौरी, पुंछ, किश्तवाड़, डोडा और रामबन जिलों में भी सीमा सशस्त्र बल, इंडो-तिब्बतन बॉर्डर फोर्स और सीआइएसएफ की अतिरिक्त कंपनियां भेजी गई हैं।

बताया जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस पर राज्य की सभी पंचायतों में तिरंगे को फहराया जाएगा। इसमें कोई अलगाववादी तत्व बाधा न डालें, इसलिए जवानों को वहां भेजा गया है। साथ ही पाकिस्तान की तरफ से होने वाली किसी भी अवांछित हरकत या आतंकियों की घुसपैठ को विफल करने के लिए भी जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है।