बेकाबू बस ने शादी में जा रहे 8 लोगों को कुचला, 7 की मौत

0
204

बाराबंकी। फैजाबाद से लखनऊ आ रही तेज रफ्तार निजी बस ने मंगलवार रात करीब आठ बजे 8 लोगों को कुचल दिया। इनमें से एक ही परिवार के पांच लोगों समेत 7 की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं। हादसे में मारे गए लोग शादी में शामिल होने जा रहे थे।
Bus recovers 8 people going to the wedding, 7 dead
मृतकों में एक महिला व एक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। हादसे के बाद बस छोड़कर चालक फरार हो गया। बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्र में दादरा चौराहे के पास सभी आठ लोग पैदल हाईवे पार कर रहे थे। इसी बीच बेकाबू बस ने इन्हें चपेट में ले लिया। हादसे का शिकार हुए सभी लोग दादरा गांव में आयोजित एक वैवाहिक समारोह में जा रहे थे। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई।