सिंगरौली में राखड़ डैम फूटने से गांवों में भरी राख और पानी

0
893

सिंगरौली

एस्सार पावर प्लांट का राखड़ डैम तेज बारिश की वजह से फूट गया है। दो गांव में पानी और राख भर गई है। घटना बुधवार देर रात की है। पूरे इलाके में सिर्फ राख ही राख नजर आ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि 50 से ज्यादा मवेशी राख के बहाव के बाद से लापता हैं। गांवों और खेतों में पानी भरने से ग्रामीण परेशान हैं।