नई दिल्ली
भारतीय खुफिया एजेंसियों ने देश के 7 राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का बदला लेने की फिराक में हैं। इसके चलते वे पुलवामा जैसा आतंकी हमला कर सकते हैं। खुफिया एजेंसियों की मानें तो उनके निशाने पर कश्मीर घाटी समेत 7 राज्य दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हैं।
देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान आज (8 अगस्त) पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, सामाजिक कार्यकर्ता नानाजी देशमुख और असम के प्रख्यात गायक भूपेन हजारिका को दिया जाएगा। प्रणब मुखर्जी के अलावा बाकी दोनों हस्तियों को यह सम्मान मरणोपरांत दिया जा रहा है। गौरतलब है कि 2019 की शुरुआत में भी भारत रत्न अवॉर्ड की घोषणा हुई थी।