चेन्नई
तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार सुबह से वोटों की गिनती जारी है। सत्तारूढ़ एआईएडीमके के उम्मीदवार एसी शनमुगम और डीएमके प्रत्याशी डीएम कथिर आनंद में सीट के लिए कड़ी टक्कर है। पांचवें राउंड तक जारी मतगणना में सत्तारूढ़ एआईएडीएमके प्रत्याशी शनमुगम करीब 9215 वोट से आगे चल रहे थे। पर, आठवां राउंड तक पहुंचते-पहुंचते डीएमके प्रत्याशी आनंद अब आगे निकल गए हैं। आठवें राउंड में डीएमके प्रत्याशी आनंद 2698 वोटों से आगे हैं।
इस सीट पर चुनावी मैदान में 28 प्रत्याशी हैं। वेल्लोर सीट में छह विधानसभा क्षेत्र- वेल्लोर, अनाईकट्टू, किलवैतिनंकुप्पम, गुडियाट्टम, वनियमवाडी और अंबूर हैं। यहां कुल 1,400 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई। 5 अगस्त को हुए चुनाव में करीब 63 पर्सेंट लोगों ने वोट डाले। एआईएडीएमके के चुनाव अभियान का नेतृत्व मुख्यमंत्री ई. के. पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने किया था। वहीं डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने आनंद के अभियान का नेतृत्व किया था।
इस बीच वेल्लोर सीट पर जारी मतगणना में चौथे राउंड में एआईएडीएमके प्रत्याशी शनमुगम करीब 10 हजार से अधिक वोटों से आगे थे। हालांकि 5वें राउंड में यह अंतर कम हो गया और उनकी बढ़त अब 9215 वोट की रह गई है। माना जा रहा है कि दोपहर 2 बजे तक पूरी तरह चुनाव परिणाम सामने होंगे।
इस कारण हुआ था चुनाव रद्द
डीएमके के एक प्रत्याशी के ठिकाने से लगभग 11.5 करोड़ रुपये बरामद होने के बाद चुनाव आयोग ने यहां चुनाव रद्द कर दिया था। मतदान के दूसरे चरण में वेल्लोर में 18 अप्रैल को चुनाव होना था। चुनाव आयोग ने इस संबंध में अनुशंसा राष्ट्रपति को भेजी थी। चुनाव आयोग की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने वेल्लौर में चुनाव रद्द करने के फैसले को मंजूरी दे दी थी। जानकारी के मुताबिक वोटरों को प्रभावित करने के लिए पैसों के दुरुपयोग के आरोप में किसी संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव रद्द होने का यह पहला मामला भी रहा।