भोपाल। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पदभार संभालते ही जमीनी स्तर पर काम करना भी शुरू कर दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने देर रात कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई और कई अहम निर्णयों पर भी विचार मंथन किया गया। साथ ही आगामी चुनाव को लेकर भी ठोस रणनीति बनाई गई है।
PCC Chief Kamal Nath activists, Modi and Shivraj on tension
खास बात यह है कि बैठक में सभी विधायकों को अपने क्षेत्र में सक्रिय होने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही सभी विधायकों को यह भी हिदायत दी गई है कि वह राजधानी भोपाल में नहीं बल्कि अपने क्षेत्र के अलावा दूसरे क्षेत्रों पर भी विशेष ध्यान दें और जनता से उनकी समस्याएं जानने की कोशिश करें।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज और मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ‘आज किसान बिना दाम के, नौजवान बिना काम के, अब जनता पूछे शिवराज और मोदी किस काम के’ कमलनाथ ने कहा कि आज सभी विधायकों को विशेष बैठक के लिए बुलाया गया था।
कमलनाथ की सक्रियता से यह साफ हो गया है कि वे प्रदेश कार्यालय में बैठकर चुनावी रणनीति बनाने के मूड में नहीं हैं। उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारियों को इशारों- इशारों में जता दिया कि राजधानी भोपाल में बैठकों का दौर कम और प्रदेश के सभी शहरों में बैठकों का दौर ज्यादा चलेगा।
हर संभाग में अलग-अलग दिनों में होगी बैठक
उन्होंने यह भी सुनिश्चित कर दिया है कि हर संभाग में अलग-अलग दिनों के हिसाब से बैठक लेंगे इसलिए किसी भी कार्यकर्ता या नेता को राजधानी भोपाल आने की जरूरत नहीं है। उनकी समस्याएं उनके क्षेत्र में जाकर सुनी जाएंगी और चुनावी रणनीति भी उन्हीं के क्षेत्र में बनाई जाएगी। बैठक की सबसे खास बात यह थी कि नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैठक में सबसे पहले पहुंचे और उनके बाद सभी विधायकों का आना शुरू हुआ।