कांग्रेस मुक्त भारत पर बोले राहुल: कहा- मैं नहीं चाहता भाजपा मुक्त भारत

0
244

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के कैंपेन ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह बीजेपी मुक्त भारत नहीं चाहते हैं. राहुल गांधी ने डेक्कन हेराल्ड अखबार को दिये इंटरव्यू में कहा कि ‘मैं बीजेपी मुक्त भारत नहीं चाहता हूं. मैं उनसे लड़ूंगा, उन्हें पराजित करूंगा.’
Rahul: Rahul said: I do not want BJP free India
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि जिन लोगों ने बीजेपी के लिए पार्टी छोड़ी है, उनके पास पहले से ही दूसरे विचार हैं. राहुल गांधी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार चरम पर है. कर्नाटक में चुनावी जंग जीतने के लिए पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक हुंकार भर चुके हैं. इतना ही नहीं, कर्नाटक में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं.

इंटरव्यू में राहुल ने कहा कि ‘आपने देखा होगा कि पीएम मोदी मेरे बारे में, अन्य कांग्रेसी नेताओं के बारे में काफी अपमानजनक बात करते हैं. मैं हमेशा प्रधानमंत्री के पद की गरिमा का सम्मान करता रहूंगा. आप मुझे उसी तरह की भाषा का उपयोग करते हुए नहीं पाएंगे. मैं तो यह भी कहता हूं कि बीजेपी का जो विचार है, वह भारत का एक तथ्य है और मैं बीजेपी मुक्त भारत नहीं चाहता.’

उनके अनुसार, कर्नाटक में नागपुर-आरएसएस विचार के राष्ट्रवाद को संकुचित तरीके परिभाषित करने के खिलाफ बड़ा रिएक्शन देखने को मिल रहा है. बता दें कि आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बीजेपी का वैचारिक संगठन है. राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव कर्नाटक की आवाज बनाम आरएसएस की विचारधारा बनान नरेंद्र मोदी के अंदर भारत की अवधारणा की जो छवि है, उसके बीच का चुनाव है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ एक प्राकृतिक प्रतिक्रिया आ रही है, हमने इसे गुजरात में देखा.

यह कर्नाटक में है, यह पूरे देश में है. यह देश इस मामले में नरेंद्र मोदी या किसी और को बर्दाश्त नहीं करेगा कि जो वह सोचते हैं, वही देश को करने की जरूरत है.  यह पूछे जाने पर कि क्या वे मानते हैं कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव, 2019 आम चुनाव के चलते महत्वपूर्ण है, इस पर राहुल गांधी कहते हैं कि नरेंद्र मोदी कुछ चीजों की वजह से भारत में सत्ता में आए. नौकरियां, भ्रष्टाचार, किसान, इन तीन मुद्दे पर पीएम मोदी सत्ता में आएं. मगर वह इन तीनों का हल निकालने में नाकामयाब रहे.

गुजरात पहला राज्य रहा, जहां वह असफल साबित हुए, कर्नाटक अब अगला राज्य बनेगा और इसके बाद आप छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी देखेंगे, जहां बीजेपी की सरकार को नकारा जाएगा. और 2019 में नरेंद्र मोदी का पूरी तरह से सफाया होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी जी आपने तीन चीजों का वादा किया था, मगर आपने हमें सिर्फ खोखले बातें दी हैं, मगर हकीकत में कुछ किया नहीं है.