TIO भोपाल
राजाभोज विमान क्षेत्र (एयरपोर्ट) पर 15 अगस्त के अवसर पर बहुत ही सुंदर झांकी सजाई गई थी। साथ ही साथ पूरे एयरपोर्ट को तिरंगे के रूप में सजा दिया गया था।
कई एयरलाइंस कंपनियों की एयर होस्टेज भी तिरंगे कपड़ों में नजर आई। जिनसे बात करने पर यह महसूस हुआ कि वो इस ड्रेस को पहनकर गौरवान्वित महसूस कर रही है कुल मिलाकर कल हवाईयात्रा करने वालों के लिए दिन मजेदार था। जिससे आने वाले यात्रियों के चेहरे की मुस्कान से यह महसूस हो रहा था कि उनके दिल को भोपाल एयरपोर्ट भा गया है। साथ ही साथ लड्डुओं का वितरण भी हो रहा था। कई स्कूली बच्चे लड्डु खाने ही आए थे।
एयरपोर्ट डायरेक्टर का यह सराहनीय कार्य है पर साथ ही साथ एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी विनोद सोनी की भी प्रशंसा करनी पड़ेगी जिन्होंने पूरे एयरपोर्ट की सुरक्षा चाक-चौबंद रखी थी और स्वयं भी मुस्तैदी से तैनात थे।