प्रीटी पेटल्स स्कूल में मनाया रक्षा बंधन का त्यौहार

0
840

TIO भोपाल

ये बंधन तो प्यार का बंधन है… इस थीम पर राखी का त्यौहार प्रीटी पेटल्स स्कूल में मनाया गया। बच्चों को रक्षाबंधन का महत्व तथा उससे जुड़ी धार्मिक परंपराएं तथा प्यार और विश्वास के इस त्यौहार के बारें में बताया गया। जिससे रक्षाबंधन त्यौहार के किस्से, कहानियां सुनकर बच्चे खूब प्रसन्न हो गए।

अंत में बच्चों को राखी बांधी गई व मिठाई खिलाकर त्यौहार का लुत्फ उठाया बच्चे रंग-बिरंगी ड्रेस में सजे हुए आए थे।