पारस सिटी में किया ध्वजारोहण

0
1321

TIO भोपाल

पारस सिटी रेसीडेंस वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस का झंडावंदन कार्यक्रम में श्रीमती कौशल्या अरोरा को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। उन्होंने ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर पारस सिटी वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी के.एस. सक्सेना अध्यक्ष, आर.के. खेड़े वाईस प्रेसीडेंस-1, डॉ. एस.के. धामीजा वाईस प्रेसीडेंट-2, सौमित्र चटर्जी सचिव, एस.के. अय्यर ट्रेजरार, मनोज गुप्ता जॉइंट सचिव 1, विमला गोविला जाईंट सचिव 2 व निवासी उपस्थित थे। जिन्होंने कार्यक्रम में भाग लिया।

सोसायटी की सबसे बुजुर्ग महिला से ­ध्वजारोहण कराकर समाज को एक अलग संदेश दिया जो सराहनीय है।

पारस सिटी में कई कार्यक्रम आयोजित होते है। सोसायटी हमेशा सारे आयोजन उत्साह और भव्यता से आयोजित करती है।