पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला: पांच साल में कर्नाटक को तबाह कर दिया

0
371

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के प्रचार की धार तेज करते हुए गुरुवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक सरकार पर हमला बोलते कहा कि सरकार के प्रति गुस्सा कर्नाटक में चारों तरफ दिखाई दे रहा है.
PM Modi talked to Congress Attack: Karnataka destroyed in five years
कर्नाटक की जनता बता रही है कि यहां के लोग पांच साल तबाह हो गये, अब एक पल भी कर्नाटक को बर्बाद नहीं होने देना है. इसलिए देश में क्या कारण है कि देश के हर कोने से कांग्रेस पार्टी की छुट्टी हो रही है. कहीं पर नजर दीजिए, पिछले चार साल में देश के हर कोने में कांग्रेस पार्टी को पराजय का मुंह देखना पड़ा है.

पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार देश की जनता को देश व्यापी विकल्प के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रति एक नया उमंग और विश्वास पैदा हुआ है. यहा चुनाव हमारे क्षेत्र में कौन विधायक बने और न बने, कौन हारे-कौन जीते, इस छोटे काम के लिए नहीं है. यह चुनाव कर्नाटक के नौजवानों का भविष्य तय करने के लिए है.

कलबुर्गी के साथ सरदार बल्लभ भाई पटेल का रिश्ता रहा है. यह सरदार भाई पटेल कलबुर्गी को देश के साथ जोड़ा. कांग्रेस के अंदर सरदार पटेल के लिए तिरस्कार उनके स्वभाव में है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शहीदों और देश भक्तों और इतिहास को भुलाना चाहती है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बेशर्मी के साथ सर्जिकल स्ट्राइक पर भी सवाल उठाए. वह सवाल उठा रहे थे. मगर मैं कहना चाहता हूं कि अगर जवाब चाहिए तो पाकिस्तान जाइए जहां, उनके मुर्दे गड़े थे.

इससे पहले पीएम मोदी ने एक मई को कर्नाटक में अपने प्रचार के दूसरे चरण की शुरूआत करते तीन रैलियों को संबोधित किया था. मोदी ने कर्नाटक की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जदएस की तरफ भी दोस्ती का हाथ बढ़ाया और इसके शीर्ष नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा का अपमान करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया.

मोदी ने प्रचार के दौरान हिन्दुत्व कार्ड का भी कुशलता से इस्तेमाल करते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के शासनकाल के दौरान राजनीतिक हिंसा में दो दर्जन से अधिक भाजपा कायर्कर्ता मारे गये. प्रधानमंत्री ने कहा, उनका क्या अपराध है ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वह आपके विचारों का विरोध कर रहे थे, उन्होंने कर्नाटक के लोगों के लिए आवाज उठायी.

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी आज चौतरफा हमला बोला और कर्नाटक की सिद्धरमैया सरकार की उपलब्धियों के बारे में कागज की पुर्जी की मदद के बिना 15 मिनट बोलने की उन्हें चुनौती दी. उन्होंने चामराजनगर जिले के सांतेमरनाहल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, मैं कांग्रेस अध्यक्ष को चुनौती देता हूं कि वह हिन्दी, अंग्रेजी या अपनी माताजी की मातृभाषा में पार्टी की सरकार की उपलब्धियों के बारे में कागज पढ़े बिना, 15 मिनट तक बोलें….कर्नाटक के लोग अपना निष्कर्ष खुद निकाल लेंगे.