नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के गुंटूर में 9 साल की एक बच्ची से बलात्कार की घटना के बाद से गुस्साए लोगों ने नेशनल हाइवे पर करीब 6 घंटे जाम लगा दिया. इस कारण करीब 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. प्रदर्शनकारी आरोपी की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं जो 50 साल का एक रिक्शा चलाने वाला बताया जा रहा है.
Middle-aged raped by a 9-year-old girl, people decided the time of arrest
स्थानीय लोगों ने अब पुलिस को आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए दोपहर 3 बजे तक का वक़्त दिया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित बच्ची ने बुधवार को पेट में दर्द होने की शिकायत की जिसके बाद परिवारवाले उसे अस्पताल ले गए. डॉक्टर्स ने कहा कि बताया कि उसके शरीर पर चोट के कई निशान हैं और उसका बलात्कार हुआ है. इसके बाद जब बच्ची से पूछा गया तो उसने परिजनों को बताया कि पड़ोस में रहने वाले रिक्शा चालक ने उसके साथ दुष्कर्म किया है.
बताया जा रहा है कि पीड़ित बच्ची का इलाज गंटूर के सरकारी अस्पताल पर चल रहा है. गंटूर के एसपी अप्पला ने एनडीटीवी को बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं मथुरा के गोविंदनगर में चार दिन पहले गायब हुई छात्रा का शव मंगलवार को यमुना किनारे मिला.
इससे नाराज परिजनों ने गोविंदनगर थाना पहुंचकर जमकर हंगामा किया और जाम लगा दिया. परिजनों का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. परिजनों का कहना है कि छात्रा चार दिन पहले किताब लेने बाजार गई थी, लेकिन लौटकर नहीं लौटी. पुलिस को शिकायत दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.