कर्नाटक चुनाव में राहुल का पटलवार: मोदी ने पूरी टीम को चुनाव प्रचार में भेजा

0
260

नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्दनेजर औरद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर पलटवार किया और कहा कि नीरव मोदी से लेकर अमित शाह के बेटे की कंपनी पर पीएम मोदी ने एक बार भी कुछ नहीं बोला. उन्होंने कहा कि मेरी जितनी बुराई करनी है करो. मेरा जितना मजाक बनाना है बनाओ, मगर मेरे सवालों का जवाब दो. राहुल गांधी ने कहा कि मैंने कभी पीएम मोदी पर निजि हमले नहीं किए.
Rahul’s flat in Karnataka election: Modi sent entire team to campaign for election
राहुल ने कहा कि गब्बर सिंह की पूरी टीम कर्नाटक चुनाव में झोकी दी है बीजेपी ने. रेड्डी ब्रदर्स भी अब चुनाव में उतर गये हैं. राहुल ने कहा कि मोदी जी कर्नाटक में आते हैं तो उनके पास कुछ बोलने को नहीं होता.इसलिए वह सिर्फ मेरे ऊपर हमले बोलते हैं और मेरे बारे में बोलते रहते हैं. अमित शाह ने खुद कहा है कि कर्नाटक की सरकार हिंदुस्तान में सबसे बेहतर सरकार है. बीजेपी और पीएम मोदी के पास कुछ कहने को नहीं है. न वो किसानों के बारे में, सड़कों, लड़कियों की शिक्षा के बारे में बीजेपी के पास बोलने को कुछ नहीं है.

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी आप हम सबके बड़े हैं, आप प्रधानमंत्री हैं आपको यह भाषा शोभा नहीं देती. आप युवाओं को बताएं कि उन्हें कैसे रोजगार मिलेगा, आप दुकानदारों को बताएं कि जीएसटी से उनका भला कैसे होगा. मगर आपको सिर्फ मेरे बारे में बोलने आता है. नोटबंदी से जो नुकसान हुआ, उसकी भारपाई कैसे होगी, आप ये बताएं. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी जी ऐसा बोलिये जिससे लगे कि आदमी में वजन है. दुनिया में लोग ये कहे कि भारत के प्रधानमंंत्री ने जो कहा है उसमें सच्चाई है. पीएम मोदी ने 15 लाख रुपये देने के बादले उन्होंने 15 लोगों को मदद की, जिसमें रेड्डी ब्रदर्स शामिल हैं.