प्री तीज सेलिब्रेशन DIVAS Club का आयोजन आज शाम

0
453

TIO भोपाल

प्री तीज सेलिब्रेशन DIVAS Club का खास आयोजन किया गया है। इस खास मौके को खास बनाने के लिए क्लब की आर्गेनाइजर कमेटी ने बताया कि काफी गेम व फेशन शो रखा गया है। 17 अगस्त को शाम 4 से 7 बजे तक Rainbow shades vanue-Fortune garden Resort में मुख्य आर्गेनाइजर इंदु वासनानी, सानिया विधानी, हीना निरयानी, अंजली आहुजा, अनुपमा गिरधानी उपस्थित थी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आरजे आनंदी रहेंगी।