370 हटने के 16 दिन बाद कश्मीर में पहला एनकाउंटर, सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

0
156

जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस के मुताबिक इलाके को घेर लिया गया है. कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद ये पहला एनकाउंटर है. यानी कि कश्मीर में 16 दिन बाद गोलियां चलीं हैं. रिपोर्ट के मुताबिक एनकाउंटर की खबर कश्मीर के बारामूला से आई है. सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया लिया है और आतंकियों को जवाब दे रही है. पुलिस को शक है कि घटनास्थल पर दो से तीन आतंकी छुपे हुए हो सकते हैं.

5 अगस्त को भारत सरकार ने जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया तो लगभग 16 दिनों तक घाटी में शांति रही. लंबे समय के बाद आतंकियों ने मंगलवार को अपनी मौजूदगी का एहसास कराया है.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलवामा में भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सेना के सूत्रों ने बताया कि एक से दो आतंकी घटनास्थल पर हो सकते हैं. आतंकी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं. सेना आतंकियों की हिमाकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.