चिदंबरम के समर्थन में गांधी परिवार, राहुल बोले- सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है मोदी सरकार

0
146

नई दिल्ली

आईएनएक्स मीडिया केस में पी चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ने के बाद पूरी कांग्रेस उनके समर्थन में उतर गई है। प्रियंका गांधी के चिदंबरम के समर्थन में ट्वीट करने के बाद अब राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला है।

श्री चिदंबरम की चारित्रिक हत्या के लिए मोदी सरकार ईडी, सीबीआई और एक रीढ़विहीन मीडिया वर्गों का इस्तेमाल कर रही है। मैं सत्ता के इस घृणित दुरुपयोग की कड़ी निंदा करता हूं।

ज्ञात हो कि बुधवार सुबह प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा- राज्यसभा का एक अत्यंत योग्य और सम्मानित सदस्य पी चिदंबरम जी ने वित्त मंत्री और गृह मंत्री के रूप में दशकों तक निष्ठा के साथ हमारे देश की सेवा की है। वह अनजाने में सत्ता के लिए सच बोलते हैं और इस सरकार की विफलताओं को उजागर करते हैं, लेकिन सच्चाई कायरों के लिए असुविधाजनक है इसलिए उसे शर्मनाक तरीके से शिकार बनाया जा रहा है। हम उनके साथ खड़े हैं और सच्चाई के लिए लड़ते रहेंगे चाहे कोई भी परिणाम हो।