भिंड। जिले में दो मई को आये तेज तूफान की वजह से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि आठ लोग घायल हैं। मरने वालों में एक बच्चा, एक बुजुर्ग महिला और एक पुरुष भी शामिल है। वहीं इस तूफान में तीन मवेशी भी काल के गाल में समा गए और जिले भर में कुल 67 मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
Hurricanes killed in the state, 3 deaths so far, 67 home monopoly
प्रशासन ने इन सभी जन-धन हानि के 76 प्रकरण में 32 लाख रुपये सहायता राशि स्वीकृत की है। दरअसल 2 मई की रात को भिंड में तूफान ने तबाही मचाई थी। इस तूफान की वजह से देहात थाना इलाके के कल्याणपुरा गांव में सूरज कुमार का मकान गिर गया जिसमें दबकर सूरज के तीन साल के बेटे देव की मौत हो गई और घर के पांच सदस्य घायल हो गए थे।
दूसरा हादसा भी देहात थाना इलाके के शास्त्री नगर में हुआ। यहां सुरेश श्रीवास्तव के मकान की छत पड़ोसी की दीवार गिरने से टूट गई। इसमे सुरेश समेत उनकी दो नातिन घायल हो गईं थी। इधर अटेर थाना इलाके के प्रेमनगर गॉव में अपने खेत पर झोपड़ी में सो रही सत्तर साल की कुंती बाई के ऊपर तूफान की वजह से पूरी झोपड़ी गिर गई जिससे कुंती बाई की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं पावई थाना इलाके के पचोखरा गांव में महेश शर्मा भी दो मई की रात खेत पर बने झोपड़े में सो रहे थे। तूफान की वजह से पास ही लगा पेड़ टूटकर गिर गया जिससे दबकर महेश ने दम तोड़ दिया। इस तूफान में तीन मवेशियों की भी जान गई और जिले भर में 67 मकान क्षतिग्रस्त हो गए। प्रशासन ने इन सभी 76 प्रकरणों के लिए 32 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की है।