नई दिल्ली
अब से कुछ देर बाद सुप्रीम कोर्ट में पी. चिदंबरम की जमानत को लेकर सुनवाई शुरू होने वाली है। चिदंबरम की पत्नी नलिनी, उनके बेटे कार्ति सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात पूछताछ के बाद पी. चिदंबरम को डिनर दिया गया, जो कि उनके घर से ही आया था। आज एक बार फिर उनसे सीबीआई की टीम पूछताछ करेगी। क्योंकि चिदंबरम पांच दिनों की सीबीआई रिमांड पर हैं।
चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से मिलेगी राहत?
चिदंबरम की याचिका पर न्यायमूर्ति आर भानुमति और एएस बोपन्ना की पीठ सुनवाई करेगी। उन्होंने उच्च न्यायालय के 20 अगस्त को दिए फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है। सीबीआई ने गुरुवार को उन्हें राउज ऐवेन्यू अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें चार दिनों के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया है। उच्चतम न्यायालय से राहत न मिलने के बाद चिदंबरम को गिरफ्तार किया गया था।