TIO भोपाल
कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण ने अधर्म के नाश के लिए इस दुनिया में जन्म लिया। इस दिन को देश के कई भागों में बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
कृष्ण जन्मोत्सव के इसी पावन पर्व को प्रीटी पेटल्स फाउंडेशन स्कूल के नन्हे बाल गोपाल व गोपियों ने एक विशेष ढंग से मनाया। कृष्ण व राधा की परम्परागत वेशभूषा में सजे ये नन्हें बच्चे हमें सन्देश दे रहे थे, की अब अधर्म का नाश हमें ही कृष्ण बनकर करना है। इस अवसर पर इन बच्चों ने श्री कृष्ण भगवान के प्रिय भजनों व गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को कृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर माखन, मिश्री एवं मिठाई खिलाई गई। साथ ही मटकी फोड़ कॉम्पिटिशन का भी आयोजन किया गया जिसका बच्चों ने लुत्फ उठाया।