वीडियो में देखें भोपाल के बड़े तालाब की तीन किनारों से सुंदरता और भव्यता

0
1168

शशी कुमार केसवानी
TIO, भोपाल

भोपाल खूबसूरत शहर तो है ही सही साथ ही साथ यहाँ का बड़ा तालाब भी अद्भुत है। 10,000 हज़ार स्क्वायर एकड़ में फैला हुआ ऐसा लगता है जैसे कोई समुद्र हो। इसके कई सरकारों की लापरवाही भू माफिया के फैलते हुए पैर के बावजूत तालाब ने अपना वर्चस्व अभी तक कायम रखा हुआ है। अब यह जिम्मेदारी लोगों की है की इस तलाव को जिन्दा रखें। वर्ण कई तालाब मर चुके हैं। सरकार भी इस तरफ ध्यान दे वरना आने वाले दिनों में शहर बून्द बून्द को तरसेगा। आज हमने तालाब का वीडियो शूट किया है। जिसकी भव्यता और सुंदरता इसमें दर्शाई है। पर आने वाले दिनों में तालाब की जमीन पर किस तरह से कब्ज़ा किया जा रहा है। वो अंदर की कहानी भी हम आपके लिए लेकर आएंगे। जिससे कई लोगों के चेहरों से नकाब भी हटेगा। हमारी कोशिश रहेगी की तालाब की भव्यता, सुंदरता तथा लोगो को जीने के लिए पानी मिलता रहे। वीडियो जरूर देखें, हमारा you tube channel theindianobserver like और subscribe करें।