नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व वित्त और रक्षा मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली के घर पहुंच गए हैं। जहां वह उनकी पत्नी, बेटा और बेटी से मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान वहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जेटली भी मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की बात करें तो वह फ्रांस के बियारित्ज शहर में जी-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के बाद सोमवार को ही स्वदेश के लिए रवाना हुए थे। सोमवार को जेटली की अस्थियां हरिद्वार में गंगा में प्रवाहित कर दी गईं। 66 साल के जेटली ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में शनिवार को 12:07 पर आखिरी सांस ली। उन्हें नौ अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था।
जानकारी के अनुसार मोदी मंगलवार सुबह 10 बजे जेटली के परिवार से मिलने के लिए उनके दिल्ली के कैलाश कालोनी स्थित आवास पर जाएंगे। बता दें कि विदेश में होने के कारण प्रधानमंत्री मोदी जेटली परिजनों से मुलाकात नहीं कर पाए थे। उन्होंने शनिवार को बहरीन से जेटली की पत्नी और पुत्र से बात की थी और शोक जताया था। दोनों ने प्रधानमंत्री से अपनी विदेश यात्रा रद्द नहीं करने का अनुरोध किया था।
मेरा दोस्त अरुण चला गया
प्रधानमंत्री मोदी ने बहरीन से अरुण जेटली को याद करते हुए कहा था कि जिस दोस्त के साथ उन्होंने जिंदगी का लंबा सफर तय किया, आज वह दोस्त साथ छोड़ कर चला गया। आज मैं अपने भीतर गहरा दर्द दबा बैठा हूं। पहले बहन सुषमा चली गईं, अब दोस्त अरुण चला गया। मैं कल्पना नहीं कर सकता कि मैं यहां बहरीन में हूं और मेरा दोस्त अरुण इस दुनिया में नहीं रहा।
वहीं मोदी ने भावुक होकर लगातार कई ट्वीट में उन्होंने जेटली को याद करते हुए लिखा था कि मैंने एक अहम दोस्त खो दिया है, मुद्दों पर उनकी समझ बहुत गहरी थी। वह हमें कई सुखद स्मृतियों के साथ छोड़ गए। हम उन्हें याद करेंगे।
आर्थिक विकास और रक्षा क्षमता में किया इजाफा