स्पोर्ट्स डेस्क
न्यूयॉर्क में खेले जा रहे साल के आखिरी ग्रैड स्लैम यूएस ओपन 2019 में भारत के सुमित नागल ने अपना ड्रीम डेब्यू किया। युवा नागल को अपने ग्रैंड स्लैम करियर के पहले ही मुकाबले में रोजर फेडरर से भिड़ना था। महान फेडरर के सामने नागल की हार का अनुमान तो कोई भी लगा सकता था, लेकिन भाारतीय टेनिस खिलाड़ी ने जिस अंदाज में खेला उसने सभी का दिल जीत लिया।
हरियाणा के झज्जर के इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने पहले सेट में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी और पुरुष एकल में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर को 6-4 से हराकर चौंका दिया। इसके बाद फेडरर ने दूसरे सेट में 6-1 से जीत हासिल की। और मुकाबला 4-6, 6-1, 6-2, 6-4 से अपने नाम किया। नागल के पास इस गेम मे तीन ब्रेक पॉइंट थे।
पूरे मैच में नागल ने फेडरर को कड़ी चुनौती दी। उनके खेल से कभी भी नहीं लगा कि वह आसानी से हार मानने वाले हैं। फेडरर के अच्छे शॉट्स के बावजूद वह टिके रहे।
नागल ने 6-4 से पहला सेट जीतकर पूरी दुनिया को सन्न कर दिया। 0-30 से वापस आकर उन्होंने स्कोर को 40-30 तक पहुंचाया। यह उनकी मानसिक दृढ़ता को दिखाता है। नागल ने फेडरर की दूसरी सर्विस पर फोरहैंड लगाकर अपने गेम की शुरुआत की थी।
प्रजनेश भी पहले दौर में हारे
इससे पहले सोमवार देर रात भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन को हार का सामना करना पड़ा। 88वीं रैंकिंग वाले भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन को पहले राउंड में सिनसिनाटी मास्टर्स के विजेता और वर्ल्ड नंबर-5 रूस के दानिल मेदवेदेव ने 6-4, 6-1, 6-2 से हराया।