TIO, भोपाल
समीर खान
राजधानी में बदमाशों का आतंक बरकरार है, हाल ही मेें बदमाशों ने भोपाल टॉकीज चौराहे पर हवा में फायरिंग की थी। इस घटना को कुछ दिन ही बीते थे कि तलैया थाना इलाके में गुरुवार को बदमाशों ने बुधवारा में जमकर आतंक मचाया। जहां बदमाशों ने घरों में तोड़फोड़ करने के बाद हवा में फायरिंग कर दी और धमकी देते हुए फरार हो गए। इससे पहले बदमाशों का रास्ते में एक युवक से विवाद हुआ था, जिससे मारपीट करने के बाद बदमाश उसके घर पहुंचे थे। तब वह थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचा था। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक 39 वर्षीय मुन्नबर खान पिता मसूद खान ने बताया कि वह बुधवारा में फरीद भाई मछली वालों कि बिल्डिंग में रहता है।
वह बुधवारा में फास्ट फुड की दुकान चलाता है। वह गुरुवार को दोपहर करीब पौने चार बजे अपनी बाइक से बुधवारा चौराहे से होते हुए अपने घर तरफ जा रहा था। अभी वह सईद भाई चाय की होटल के सामने पहुंचा ही था तब ही उसकी बाइक फैजान की बाइक से टकरा गई। इससे फैजान ने गाली – गलौज करते हुए सही से बाइक चलाने को कहा। मैंने उसको गाली देने से मना किया तो उसने अपने पास रखी स्टीक से मारना शुरू कर दिया और मोहल्ले में रहने व दुकान लगाने पर खर्चा – पानी नहीं देने पर धमकी देने लगा। हमले में फरियादी के हाथ से खून निकलने लगा तो उसने चिल्लाना शुरू किया। जिससे आसपास के दुकानदारों को आता देख फैजान मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मुन्नबर अपने साथी बिलला के साथ थाने रिपोर्ट करने जा रहा था।

दिनदहाड़े फायरिंग कर फैलाई दहशत इसी दौरान फरियादी के भाई शादाब ने आकर बताया कि फैजान अपने आठ साथियों फरदीन, सुफियान व अन्य रिश्तेदारों को लेकर हथियार सहित पहुंचा है। जहां उन्होंने उसके भाई शादाब व युनूस के साथ मारपीट की ओर उनके साथियों ने आसपास के घरों व वाहनों मेें तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया है। फैजान व उसके साथियों ने मोहल्ले वालों को भी गालियां देते हुए धमकी दी है। इतना ही नहीं फैजान के चाचा के बेटे सुफियान ने उसके घर के पास दहशत फैलाने की नियत से हवाई फायर किए और मौके से फरार हो गए।


