बच्चों को ”इको फ्रेन्डली गणेश” बनाना सिखाया

0
458

TIO भोपाल

प्रिटी पेटल्स फाउंडेशन स्कूल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बच्चों को ”इको फ्रेन्डली गणेश” बनाना सिखाया गया। इस वर्कशॉप में बच्चों को आटे से गणेश जी बनाना सिखाया गया तथा पान के पत्ते, सूखे मेवे व मसालों से उनको सजाना सिखाया गया।

इस वर्कशॉप का उद्देश्य बच्चों को ”पर्यावरण संरक्षण ” संबंधित जानकारी से रूबरू करवाना था एवं कैसे हम अपने सुंदर तालाब को संरक्षित कर सकते है, यह सब बताया गया। बच्चों ने इस वर्कशॉप में बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा अपने पर्यावरण व तालाब को बचाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर स्कूल प्रिंसीपल अंशिका एस. केसवानी ने यह वर्कशॉप ली।