संसद परिसर में चाकू लेकर घुसता युवक गिरफ्तार, पूछताछ जारी

0
231

नई दिल्ली

राजधानी दिल्ली में संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश नाकाम की गई है। यहां एक यवुक चाकू लेकर संसद भवन में परिसर में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया है। इसके बाद इसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

शुरुआती जानकारी के अनुसार सुबह 10.40 बजे के आसपास एक युवक बाइक पर संसद के गेट नंबर 1 पर पहुंचा और बाहर बाइक खड़ी कर चाकू के साथ संसद परिसर में जाने की कोशिश करने लगा। संदिग्ध नजर आने पर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए।

अब तक की पूछताछ में उसने अपना नाम सागर इंसा बताया है और दिल्ली के लक्ष्मीनगर का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि इस युवक ने पकड़े जाने के पहले राम रहीम के नाम से नारे भी लगाए थे। गिरफ्तार युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और इसे अब संसद मार्ग पुलिस थाने ले जाया गया है और यहां इससे पूछताछ की जा रही है।

फिलहाल, पूरे मामले को लेकर पुलिस का कोई बयान नहीं आया है और इंतजार किया जा रहा है कि इस युवक के इस कदम के पीछे उसका मकसद क्या था।