नवी मुंबई
महाराष्ट्र के उरण में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया है। यहां स्थित ONGC प्लांट में आग लग गई है। आग की चपेट में आने की वजह से 5 लोगों की मौत होने की आशंका है। घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची हैं और टीमें आग पर काबू करने की कोशिश कर रही हैं। आग इतनी भीषण है कि काफी दूरी से भी उसकी लपटें और धुआं नजर आ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ONGC प्लांट के गैस प्रोसेसिंग युनिट में आज सुबह 7 बजे आग लगी। जिस दौरान ये हादसा हुआ उस वक्त भी कई कर्मचारी प्लांट में मौजूद थे। आग की चपेट में आने की वजह से 5 लोग झुलस गए जिससे उनकी मौत हो गई।
फिलहाल ये सामने नहीं आया है कि प्लांट में आग किस वजह से लगी है। आग पर काबू पाने की कोशिशें लगातार जारी है। स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
बताया जा रहा है कि प्लांट के एक हिस्से में आग लगी हुई है अगर आग फैल गई तो यहां फंसे कर्मचारियों का निकलना मुश्किल हो सकता है।