हमेशा भाजपा को कठघरे में खड़ा करने वाले गौर के बदले तेवर, कमलनाथ को कह रहे अनाथ

0
291

भोपाल। अपने बयानों से पार्टी के लिए आए दिन मुसीबत खड़ी करने वाले बाबूलाल गौर के तेवर इन दिनों बदले हुए नजर आ रहे हैं। कभी कमलनाथ की तारीफ करने वाले गौर अब कमलनाथ को अनाथ कह रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस को कौरव की सेना।
Talking to Gaur, who is making the BJP stand in the courtroom, is saying to Kamal Nath, orphan
84 साल की उम्र में चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले बाबूलाल गौर का ये कहना है कि आगामी चुनाव में पार्टी जो भूमिका तय करेगी वही काम करेंगे। गौर ने कहा है कि मध्यप्रदेश में नगाड़े बज चुके हैं, कुरूक्षेत्र के मैदान में पांडव और कौरवों की सेना इकट्ठी हो रही है। इस दौरान गौर ने खुद को पांडव बताते हुए कहा कि कौरव कौन है अब समझ लो।

इसके साथ ही गौर ने नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर कटाक्ष करते हुए कमलनाथ को अनाथ कहा। इस दौरान नए संगठन की घोषणा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी और ज्योतिरादित्य सिंधिया सभी सेनापति बिखरे हैं।