भगवान बना यह पेड़, बस में सवार 20 लोग बाल-बाल बचे

0
297

गोपेश्वर। उत्तराखंड के गोपेश्वर में ट्रक और बस के बीच हुई टक्कर में एक पेड़ ने ‘देवदूत’ की तरह बदरीनाथ जा रहे तीर्थयात्रियों की जान बचा ली। बस में करीब 20 यात्री सवार थे और सभी राजस्थान से बदरीनाथ दर्शन के लिए आए थे। गौचर में आईटीबीपी की छावनी के पास यह दुर्घटना हुई।
God made this tree, 20 people survived on the bus
शनिवार सुबह राजस्थान के तीर्थयात्रियों को लेकर बदरीनाथ जा रही एक बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिसके बाद बस खाई की तरफ तरफ गिरने लगी। यात्रियों की किस्मत अच्छी थी कि खाई की ओर एक पेड़ था, जिसके सहारे बस अटक गई। हालांकि इस हादसे में कुछ यात्री जख्मी हो गए।

आईटीबीपी और स्थानीय पुलिस की मदद से बस में फंसे तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू किया गया और इलाज के लिए आईटीबीपी के अस्पताल में लाया गया। घायल हुए यात्रियों में से पांच की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है।

गौचर आईटीबीपी के कमांडेंट गिरीश चंद्र पुरोहित ने पत्रकारों को बताया कि जैसे ही उन्हें दुर्घटना का पता लगा तो जवानों ने तुरन्त रेस्क्यू कार्य शुरू किया। गंभीर रूप से जख्मी पांच यात्रियों को हायर सेंटर रिफर कर दिया गया, जबकि बाकी 15 लोगों को आईटीबीपी के अस्पताल में भर्ती कराया गया।