TIO
Maruti Suzuki प्लानिंग के साथ छोटी एसयूवी S-Presso बाजार में उतारने जा रही है. मारुति की इस चर्चित कार की टक्कर बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बना चुकी Renault Kwid से होने वाली है.
दरअसल S-Presso SUV मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल कार है, और कंपनी से इसे 30 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है. लॉन्चिंग से पहले ही Maruti S-Presso के कई डिटेल सामने आ चुके हैं.
सबसे खास बात यह है कि इस छोटी SUV में BS6 मानक वाला इंजन मिलेगा, जो K10 में इस्तेमाल हो रहा है. कंपनी इसे चार वेरिएंट के साथ बाजार में उतार रही है. जबकि रेनॉ क्विड भी चार वेरिएंट में उपलब्ध है.
इंजन
मारुति सुजुकी S-Presso में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसका पावर 68hp और टॉर्क 90Nm होगा. ये मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों ऑप्शन में आएगी. जबकि रेनो क्विड में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. मारुति इसमें CNG मॉडल भी ऑफर कर सकती है.
KWID STD 0.8 में 799CC का स्मार्ट कंट्रोल एफिशिएंसी इंजन है जो कि 5678 आरपीएम पर 54 bhp की पावर और 4386 आरपीएम पर 72 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. जबकि KWID RXT 1.0 में 1.0 लीटर का स्मार्ट कंट्रोल एफिशिएंसी इंजन दिया गया है जो कि 5500 आरपीएम पर 68 बीएचपी की पावर और 4250 आरपीएम पर 91 न्यूटन मीटर का टॉर्कन जनरेट करता है.
साइज
मारुति एस-प्रेसो की लंबाई 3565mm, चौड़ाई 1520mm, ऊंचाई 1564mm और वीलबेस 2380mm होने की बात कही जा रही है. वहीं रेनॉ क्विड की लंबाई 3679mm, चौड़ाई 1579mm, ऊंचाई 1478mm और वीलबेस 2422mm है. इस लिहाज से रेनॉ क्विड के मुकाबले मारुति एस-प्रेसो की लंबाई 114mm, चौड़ाई 59mm और वीलबेस 42mm कम है. जबकि ऊंचाई क्विड की कम है. क्विड की ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है इतना ही एक्स-प्रेसो की भी हो सकती है