TIO भोपाल
एमपी में कांग्रेस नेताओं के बीच बदजुबानी का मामला अब सीधा दिल्ली दरबार पहुंच गया है। पूर्व दिग्विजय सिंह द्वारा सोनिया गांधी से मुलाकात कर अपना पक्ष रखने के बाद मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को पूरी रिपोर्ट के साथ दिल्ली बुलाया हैं।खबर है कि इस विवाद के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष और संगठन में बदलाव सोनिया गांधी बड़ा फैसला ले सकती है। वही अनुशासन के मुख्य मुद्दा पर भी चर्चा की जाएगी।
दरअसल, बीते कई दिनों से कांग्रेस नेताओं के बीच महाभारत छिड़ी हुई है। अलग अलग गुट सक्रिय हो गए है और अपनी पार्टी के खिलाफ ही बयानबाजी कर रहे है। यहां तक की नेता अपने नेताओं पर भी छिंटाकशी करने से बाज नही आ रहे है।वन मंत्री उमंग सिंघार और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय का मामले ने तो भोपाल से लेकर दिल्ली तक पार्टी की जमकर किरकिरी कराई है। जिसके चलते आलाकमान ने नाराजगी जताई है और पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट मांगी है।बताया जा रहा है कि सीएम कमलनाथ अपने दिल्ली प्रवार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे और प्रदेश कांग्रेस में मचे घमासान को लेकर चर्चा करेंगे। दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम कलनाथ ने बंद कमरे में दिग्विजय सिंह से चर्चा की थी। इस दौरान मंत्री और बड़े नेताओं की बयानबाजी और अनुशासनहीनता को लेकर भी चर्चा की जा सकती है।
रिपोर्ट में नए प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति और संगठन में बदलाव का भी जिक्र है। उम्मीद की जा रही है कि सोनिया संगठन में बदलाव को लेकर ब़ड़ा फैसला ले सकती है।इससे प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया 10 सितंबर तक विदेश में हैं, उनकी वापसी पर नए अध्यक्ष का रास्ता साफ होगा। पार्टी आलाकमान प्रदेश का नया अध्यक्ष कमलनाथ और सिंधिया की सहमति से चुनना चाहती है। इसी के चलते 12 सितंबर को देश भर के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस दौरान नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर अंतिम निर्णय हो सकता है। दौड़ में फिलहाल बड़े नामों में सिंधिया का नाम सबसे आगे है। इसके अलावा अजय सिंह, बाला बच्चन, उमंग सिंघार, ओमकार सिंह मरकाम, रामनिवास रावत और प्रभुराम चौधरी के नाम भी चर्चा में है।
एक्शन मोड में आ गए है कमलनाथ- पीसी शर्मा
इसी बीच जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का बयान भी सामने आया है। शर्मा का कहना है कि कमलनाथ एक्शन मोड में गए है और एक्शन मोड में कुछ भी हो सकता है । दीपक बावरिया भी पूरी तैयारी के साथ एक्शन मोड में है।