प्रिंट मीडिया में फिर लौटेंगे धर्मेन्द्र पैगवार

0
693

TIO भोपाल

अपनी धमाकेदार और खोजी  खबरों के लिए अलग पहचान रखने वाले  धर्मेंद्र पैगवार अब फिर प्रिंट मीडिया में हिंदी और इंग्लिश अखबारों के बाद उन्होंने डिजिटल मीडिया में दो साल हाथ आजमाए। अब वे फिर प्रिंट मीडिया में अपनी मोजुदगी का अहसास कराएंगे।
खबर के जुनून में डीबी पोस्ट की लांचिंग स्टोरी के लिए धर्मेंद्र जेल यात्रा करके रिपोर्टिंग में एक अलग मिसाल भी पेश कर चुके हैं। अब वे इंदौर से प्रकाशित हो रहे प्रमुख हिंदी दैनिक “प्रजातंत्र” में भोपाल ब्यूरो चीफ होगे  हिंदी पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान बनाई है।

साथ ही साथ शानदार रिपोर्टिंग के लिए उनको एक अलग नजर से देखा जाता है। कि जहां किसी की नजर नहीं जाती धर्मेन्द्र वहां से खबर ढूंढकर ले आते है।