SHASHI KUMAR KESWANI
TIO
बड़ी पुरानी कहावत है की दिल्ली गए और दिल्ली दरबार नहीं देखा तो क्या देखा। अब कहते हैं भोपाल आए और होटल जहांनुमा पैलेस में नहीं खाया तो क्या खाया। देश के फूड लवर्स के लिए जहांनुमा पैलेस में एक नया रेस्टोरेंट खोला गया है जिसका नाम है ‘Tattenham Across the orient’।
Pan Asian याने जापानी चीनी, थाइलैंड और एशिया के कई देशों का खाना जो प्रचलित है। वो आपको इस रेस्टोरेंट में एक ही जगह मिलेगा। शानदार साजो सज्जा के साथ यह रेस्टोरेंट मेट्रो सिटीज के रेस्टोरेंट को भी मात दे रहा है। इसकी लाइटिंग आकर्षण का केंद्र है। इस रेस्टोरेंट का इंटीरियर डेकोरेशन यूएसए की रहने वाली सहर अजीज ने किया है। जिसने इस रेस्टोरेंट में चार चांद लगा दिए हैं।
रेस्टोरेंट में मैंने जो चीजें खाईं सच में वो लजवाब ही थीं। जैसे Dimsums, Thai Curry with Jasmine Rice, Sushi, Kung Pao Chicken, chocolate Spring rolls with ice cream। मैंने तो इनका स्वाद चख ही लिया अब आप भी एक बार जरूर ट्राई करें।