प्रियंका के फैंस बोले- गलत जगह से फटी ड्रेस…

0
1256

ग्लोबल स्टार की लिस्ट में जगह बना चुकी प्रियंका चोपड़ा अपने स्टाइल स्टेमेंट को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। इस बार उन्होंने ऐसी ड्रेस पहनी की सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।  दरअसल, हाल ही प्रियंका ने सफारी सूट में नजर आई, जिसमें उन्होंने स्कर्ट कैरी की थी, लेकिन सफारी शर्ट में उपर जगह कट लगे थे। प्रियंका के इस ड्रेस को लेकर तरह तरह के चर्चे होने लगे। इस ड्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लोग इस ड्रेस का लोग खूब मजाक उड़ा रहे है। ब्लू रंग के इस सूट के ऊपरी हिस्से पर कट लगा हुआ है जिसे लेकर वह ट्रोल हो रही है।
Priyanka’s fancy talk – dressed in the wrong place …
बता दें कि प्रियंका के इस ड्रेस की डिजाइन न्यू यॉर्क बेस्ड डिजाइनर डियान ली नेन किया है। इस ड्रेस में प्रियंका काफी खूबसूरत भी लग रही हैं वहीं वह काफी कॉन्फिडेंट और कम्फर्टेबल भी लग रही हैं। लेकिन फैंस को प्रियंका की यह ड्रेस बेकार लगी जिसकी वजह से वह काफी ट्रोल की जा रही हैं।  वैसे भी बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि प्रियंका अपने कपड़ों की वजह से ट्रोल हुई हैं । इससे पहले भी वह कई बार ट्रोलर का शिकार बन चुकी हैं। एक बार रेड कार्पेट पर उनकी ड्रेस की तुलना फूलदान से कर दी गई थी।

इतना ही नहीं, पहले भी प्रियंका की ड्रेस की तुलना चाय की मलाई से की गई थी। आइए डालते हैं फैंस के ट्वीट पर एक नजर, जिसमें उन्होंने उड़ाया है प्रियंका की ड्रेस का मजाक उड़ाया हैं।

 

शशी कुमार केसवानी
सच में हद ही है इतनी बार प्रियंका ट्रोल होने के बाद भी कभी नहीं समझीं मुझे तो लगता है प्रियंका जान बुझकर ऐसा करती है ताकि खबरों में बनी रहें खास तौर पर अमेरिका (न्यूयार्क ) से जो फोटो पोस्ट करतीं है उन पर जरूर विवाद होता है। जहाँ तक मैनें प्रियंका को भोपाल में या मुम्बई मे देखा हें या मिला हूँ तब प्रियंका हमेंशा सामान्य कपडों में होती है। हो सकता हैं कि अमेरिका में कुछ अलग मजा आता हो। जबकि प्रियंका को विदेश में भारतीय परिधान पहनने चाहिए ताकि विदेश में भारतीय परिधानों का प्रचार- प्रसार हो सके, आखिर प्रियंका भारतीय ग्लोबल स्टार है।