आकर्षक दिखाई देने लगा राजाभोज विमानतल

0
1729

SHASHI KUMAR KESHWANI

TIO

पिछले दिनों भोपाल संभाग आयुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने राजाभोज हवाईअड्डे के पुराने टर्मिनल भवन को कार्गो प्रचलन के लिए उपयुक्त बनाने के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया था।

आयुक्त ने प्रस्तावित कार्गों भवन के प्रस्थान, आगमन, सिक्युरिटी होल्ड एरिया एवं स्ट्रांग रूम आदि का निरीक्षण किया। मौके पर विमानतल डायरेक्टर अनिल विक्रम ने जारी कार्यों से आयुक्त को अवगत कराया। कार्य प्रगति पर है और मजबूती एवं सुंदरता के साथ कराया जा रहा है। आयुक्त ने जारी कार्यों की समीक्षा की एवं कार्य प्रगति को देखकर अपनी प्रसन्नता जाहिर की। राजाभोज हवाई अड्डा के पुराने टर्मिनल भवन से कार्गों प्रचालन की शुरुआत सितंबर माह के तीसरे सप्ताह से होने की संभावना है।

साथ ही साथ राजाभोज विमानतल की बाहरी खूबसूरती भी कम नहीं है। हाल ही में केफेटेरिया में भी काफी बदलाव किया गया है जो सुंदर दिखता है। प्राकृतिक नजारे बाहर से आए अतिथि देखकर दंग रह जाते है। भोपाल में अक्सर कई फिल्म स्टार्स आते रहते है। फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन व अन्य कई स्टार्स ने एक बातचीत में बताया है एयरपोर्ट द्वारा हमें अंदर अच्छी सुरक्षा दी जाती है। बाहर तो हमारे बाउंसर रहते है।

इसलिए हमें भोपाल आने में कभी कोई परेशानी नहीं होती है। एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी विनोद सोनी ने बताया कि अंदर जितना सहयोग हो सकता है वो करते है, जिससे उन्हें कोई परेशानी न हो बाहर की सुरक्षा उनकी स्वयं की होती है इस कारण भोपाल एयरपोर्ट पर सारे स्टार्स मजे से आते-जाते है। जिनसे बात करने पर महसूस होता है कि वह राजाभोज विमानतल की साफ-सफाई तथा सहयोगी व्यवहार से खुश रहते है।

   आने वाले समय में पांच फिल्मों की शूटिंग भोपाल में होनी है जिसके लिए विमानतल पर आवाजाही बहुत ज्यादा बढ़ेगी। सिक्युरिटी से जुड़े लोग व कर्मचारी के अच्छे व्यवहार की वजह से भोपाल के विमानतल की चर्चा अक्सर की जाती है। उम्मीद है आने वाले समय में देश के सबसे सुंदर और साफ विमानतलों में से एक होगा।