अतिवर्षा की भेंट चढ़ी साढ़े 3 हजार हेक्टेयर खरीफ फसल

0
202

TIO भोपाल

प्रदेश में साढ़े तीन हजार हेक्टेयर से ज्यादा रकबे की खरीफ फसल अतिवर्षा की भेंट चढ़ चुकी है। खेतों की सोयाबीन, मूंग, उड़द और सब्जी की फसलें बर्बादी की कगार पर हैं। राजस्व विभाग द्वारा कराए जा रहे सर्वे के प्रारंभिक आंकड़ों के हिसाब से अतिवर्षा से कई जगह फसलें पूरी तरह पानी डूब चुकी हैं। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि निदाई-गुड़ाई नहीं हो सकी।

-70 करोड़ रुपए मूल्य की फसल के नुकसान का प्रारंभिक अनुमान

-17 जिलों में जलभराव वाले खेतों की फसलें बर्बादी की कगार पर

-32 जिलों में 20 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति 70 17 32 को नुकसान

कहां कितने रकबे में नुकसान

मंदसौर- 790

शाजापुर -500

खंडवा- 367

खरगोन -355

धार- 70

बुरहानपुर- 25

बड़वानी 0.705 (हेक्टे. में)