वॉशिंगटन
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच दो सप्ताह पहले के मुकाबले तनाव कम हुआ है। ट्रंप ने आगे कहा कि यदि भारत-पाकिस्तान चाहे तो अमेरिका मध्यस्थता के लिए तैयार है। डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान 26 अगस्त को फ्रांस में हुई G7 की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के करीब दो 2 सप्ताह बाद आया है।
सोमवार को ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, ‘आप जानते हैं कि कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान में टकराव है। ट्रंप ने कहा कि उनका मानना है कि दो सप्ताह पहले दोनों देशों के बीच जितना तनाव था वह उसमें कमी आई है।
इस मुलाकात में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप दो टूक कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी मुद्दे पर तीसरे देश के हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है।
भारत-पाक के सामने है प्रस्ताव, ट्रंप मदद को तैयार
भारत और पाकिस्तान से ट्रंप ने कहा, ‘मुझे दोनों देशों का साथ बहुत अच्छा लगता है। यदि वे चाहें तो मैं उनकी मदद करना चाहता हूं।
ट्रंप ने रखा था प्रस्ताव, भारत ने किया खारिज
बता दें कि जुलाई माह में हुई ट्रंप और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मुलाकात के दौरान ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे को सुलझाने में मदद करने की पेशकश की थी। हालांकि भारत ने तब ट्रंप के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। जबकि पाकिस्तान ने ट्रंप के बयान का स्वागत किया था।