यहां नाले में एक साथ नजर आए 10 से अधिक मगरमच्छ, मचा हड़कंप

0
390

TIO शिवपुरी

शहर के विष्णु मंदिर के पास दुर्गा मठ के नाले में बीती रात करीब उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क से निकल रहे कुछ लोगो ने नाले में चहलकदमी देखी। आबादी वाले इलाके के इस नाले में एक साथ 10 से ज्यादा मगरमच्छ मौजूद देख लोगो की भीड़ जमा हो गई। रात का अंधेरा होने के बाबजूद मगरमच्छ की आँखे चमकती दिखाई दे रही थीं। लोगो ने मोबाइल में इनको कैद करने की कोशिश भी की, लेकिन अंधेरे में ठीक से कैद नहीं हो सके।

बता दें कि मगरमच्छ इस जगह से करीब 500 मीटर दूर जाधवसागर तालाब में रहते हैं। लेकिन भोजन की तलाश में कई बार नगर की कॉलोनियों में देखे जाते रहे हैं। जबकि कुछ लोगों ने तो इन्हें घर मे खूंटे से बांधकर वन विभाग की टीम के हवाले भी किया है। इधर रात को दिखाई दिए मगरमच्छ को जब टीम सुबह खोजने निकली तो वो नजर नहीं आए।